सेसमे वर्कशॉप-इंडिया ने बच्चों के लिए अपने हिंदी यू ट्यूब चैनल पर किया दिलचस्प समर कॉन्टेंट लॉन्च

June 14, 2021

  • बच्चों की उम्र और समय के अनुसार परिवार के साथ यह तनावपूर्ण समय बिताने के लिए उचित मनोरंजक कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे

नई दिल्ली, जून 14, 2021: अमेरिका में बच्चों के पसंदीदा टीवी शो सेसमे स्ट्रीट  के निर्माता और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त गैर-लाभकारी मीडिया व शैक्षणिक संगठन सेसमे वर्कशॉप की भारतीय इकाई सेसमे वर्कशॉपइंडिया अपने हिंदी यू-ट्यूब चैनल पर बच्चों के लिए एड्यूटेन्मेंट (मनोरंजक और शैक्षणिक) कार्यक्रमों की सीरीज़ लेकर आ रहा है। इन कार्यक्रमों में बच्चों के मनपसंद मपेट करैक्टर्स, एल्मो, चमकी और कुकी मॉन्स्टर दिखाई देंगे। अपने हिंदी यूट्यूब चैनल पर प्रीमियम कॉन्टेंट के सफललॉन्च के बाद, अब बच्चों और परिवारों के चेहरों पर इस तनावपूर्ण समय में मुस्कान लाने के लिए मनोरंजक वीडियोज़ की सीरीज पेश करने जा कर रहा है।

घर पर रहना, घर से ही दफ्तर का काम करना, बंद स्कूलों  के चलते ऑनलाइन क्लास लेना और खेलकूद की सुविधाओं के अभाव जैसी कईं वजहों से, बच्चे और परिवार के बड़े, अब मोबाइल और टीवी पर डिजिटल कॉन्टेंट देखते हुए समय बिता रहे हैं, जो उन्होंने पहले कभी नहीं बिताया। इस स्थिति में बच्चों की उम्र, समझ और संवेदनशीलता के लिहाज़ से ज़रुरत है की ऑनलाइन कुछ ऐसे कार्यक्रम हों जिन्हें परिवार साथ बैठकर  परिवार साथ बैठकर देख सकें । इसी जरूरत को समझते हुए सेसमे वर्कशॉप-इंडिया अपने हिंदी यू ट्यूब चैनल पर लेकर आया है , चमकी के बेस्ट फ्रेंड्स और इमेजिन एंड मेक जैसी सीरीज़, जो न केवल बच्चों का मनोरंजन करेंगी, बल्कि माता-पिताओं को भी बताएगी कि इस मुश्किल समय में अपना और अपने बच्चों का ख्याल कैसे रखना है, कैसे इस समय को अपने बच्चे की बेहतरी के लिए उपयोग करना है जैसी इसी तरह की कई अन्य महत्वपूर्ण बातों की जानकारी देगी, जिससे घर में शांति और हंसी-खुशी का माहौल बना रहे ।

सेसमे वर्कशॉप-इंडिया  के बाल विकास विशेषज्ञों के अनुसार बच्चों और माता- पिताओं के लिए इस स्थिति का सामना करने का सबसे अच्छा तरीका अपने जीवन में 3 आर  - रूटीन, रेगुलेशन और रीएश्योरेंस को अपनाना है। बच्चों के लिए नियमित स्वास्थ्य दिनचर्या, अपने माता-पिता से उनकी सुरक्षा का आश्वासन, बच्चों की भावनाओं को समझने और संभालने की समझ बेहद जरूरी है और चमकी के बेस्ट फ्रेंड्स सीरीज भी माता-पिताओं को यह समझाने में कारगर है।
चमकी के बेस्ट फ्रेंड्स के अलावा नई लॉन्च की गई इमेजिन एंड मेक सीरीज़ डी आई वाई  यानी कि डु-इट-योरसेल्फ सीरीज़ है। यह बच्चों को घर में आसानी से उपलब्ध होने वाले सामान से उनकी कल्पना का उपयोग कर नई-नई सुंदर चीजें बनाना सिखाती है। घर में रहकर पूर्ण रूप से स्वस्थ रहने के मंत्र को बढ़ावा देते हुए हिंदी यू- ट्यूब चैनल आपकी गतिहीन और ऊबाऊ दिनचर्या में थोड़ी रफ़्तार लाने के लिए मॉन्स्टर योगा की एक दिलचस्प वीडियो कंपाइलेशन वीडियो कंपाइलेशन भी पेश करने जा रहा है।

सेसमे वर्कशॉप इंडिया की प्रबंध निदेशक सोनाली खान ने हिंदी यू-ट्यूब चैनल पर लॉन्च किए गए नए कॉन्टेंट पर टिप्पणी करते हुए कहा, “ माता-पिता और बच्चों की देखभाल करने वाले जन बच्चों को आजकल की परिस्थितियों के बारे में ऐसी भाषा में समझाना चाहते हैं, जो आसान हो और जिसे समझने में बच्चों को कोई उलझन न हो। परिवारों की मुश्किल को हल करने और बच्चों को आसानी से हालात के बारे में समझाने के लिए हम हम कुछ ऐसी वीडियो सीरीज़ लेकर आ रहे हैं, जो माता-पिताओं को आज की चुनौतियों का सामना करने में, बच्चों में उमड़ रही भावनाओं के बारे में उन्हीं की मानसिक समझ के अनुसार उन्हें समझाने में मदद करेगी। “
खान ने आगे कहा, “जहां बच्चों को मनोरंजक कहानियों से लाभ होगा, वहीं कॉन्टेंट की नई रेंज से बच्चों के माता-पिता को इन विडियोज से कई ऐसे तरीकों की जानकारी मिलेगी, जो उन्हें अपने बच्चों का सामाजिक और भावनात्मक रूप से विकास करने में मदद करेगी।

बच्चों के पालन पोषण और विकास को लेकर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों में चिंता और भी ज्यादा है। ऐसे में सेसमे वर्कशॉप इंडिया का हिंदी चैनल अपने मुफ्त मनोरंजक और एजुकेशनल विडियोज के माध्यम से ऐसे परिवारो के बच्चों के विकाम में अहम भूमिका निभाता है। सेसमे वर्कशॉप इंडिया महामारी की शुरुआत से ही बच्चों की शिक्षा संबंधी, सामाजिक और भावनात्मक जरूरतों को पूर्ण करने में कारगर रहा है। यही कारण है कि अपने चैनल को कुछ महीने पहले री लॉन्च के जाने के बाद से चैनल को अब तक 28 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

सेसमे वर्कशॉप-इंडिया के बारे में :
सेसमे वर्कशॉप इंडिया सेसमे वर्कशॉप की भारतीय इकाई है। सेसमे वर्कशॉप-इंडिया अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त गैर-लाभकारी मीडिया और शैक्षणिक संगठन है, जिसने बेहतरीन और अग्रणी टीवी शो-सेसमे स्ट्रीट के निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाई थी। यह 1969 से ही बच्चों को शिक्षित करने के लिए उन तक पहुंचने में कामयाब रहा है। हम बच्चों के जीवन के शुरुआती सालों में जिंदगी को बदलने वाली शुरुआती शिक्षा, स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी और मददगार उपकरण मुहैया करा रहे हैं। सेसमे वर्कशॉप-इंडिया 11 राज्यों में टीवी, रेडियो, डिजिटल मीडिया और मोबाइल टेक्नोलॉजी के मिले-जुले इस्तेमाल और सामुदायिक संपर्क के माध्यम से काम कर रही है। 2006 से सेसमे वर्कशॉप-इंडिया मास मीडिया के माध्यम से बच्चों तक पहुंची है, जिसमें सेसमे स्ट्रीट का लोकल वर्जन गली गली सिम सिम भी बच्चों को देखने का मौका मिला।अब सेसमे वर्कशॉप इंडिया सेसमे स्ट्रीट के फेवरेट मपेट्स के जरिए दिलचस्प और शैक्षणिक कॉन्टेंट बच्चों तक पहुंचा रहा है। अधिक जानकारी के लिए कृपयाsesameworkshopindia.org. पर लॉगइन करें।

सेसमे वर्कशॉप इंडिया

शोभा कपूर
पुर्वा खेत्रपाल